नेतन्याहू युग का अंत, न पार्टी मे कोई भविष्य न देश की सियासत में नेतन्याहू इस्राईल पर सबसे अधिक समय तक राज करने के बाद प्रधानमंत्री पद गंवा चुके हैं।
नेतन्याहू की सत्ता से विदाई के साथ ही इस्राईल के प्रख्यात समाचार पत्र हारेत्ज़ ने कहा है कि नेतन्याहू को ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिसने अपने अपराधों और अदालती कार्यवाही से बचने के लिए देश को खतरे में डाल दिया और देश को एक विद्रोह की स्थिति में ला खड़ा किया।
इस्राईल के स्ट्रेटजिक मामलों के जानकार अयाल प्रदीस भी नेतन्याहू का उल्लेख करते हुए कहा कि नेतन्याहू युग का अंत हो चुका है। उनकी ना तो भविष्य में इस्राईल की किसी सरकार में कोई जगह है और ना ही खुद उनकी अपनी पार्टी में उनका कोई स्थान है।
मआरीव के अनुसार अयाल प्रदीस ने कहा कि बीबी के नाम से पहचाने जाने वाले नेतन्याहू का ना तो इस्राईल की सरकार में कोई भविष्य है और ना ही उन्हें उनकी पार्टी में कोई स्थान मिलेगा। उनका समय खत्म हो चुका है। अयाल प्रदीस ने कहा कि इस्राईल में पाई जाने वाली सभी पार्टियों में नस्लवादी विचारधारा पाई जाती है।
लिकुड पार्टी के लोग बीबी को पलट कर आने की जगह नहीं देंगे और वह यूसी कोहेन को भी सत्ता के शिखर तक नहीं पहुंचा पाएंगे। एक बॉयल अंडे से आप आमलेट नहीं बना सकते।
उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व एक पीढ़ी का बदलाव स्वीकार कर चुका है और यह नेतन्याहू से बढ़कर है यहां पलटने की कोई संभावना नहीं है।