अमेरिका में हुए एक सर्वे के अनुसार अमेरिका की 38% से अधिक जनता ने इस्राईल को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को तुरंत रोकने की मांग की है।
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की जनता ने इस्राईल को दी जाने वाली अमेरिका की आर्थिक मदद पर रोक की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में हुए एक सर्वेक्षण में भाग लेते हुए 38% से अधिक अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि अमेरिका की ओर से इस्राईल को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को तत्काल रोके जाने की ज़रूरत है।
इस सर्वेक्षण में भाग ले रहे 38.1% लोगों ने कहा कि अमेरिकी सरकार को इस्राईल स्थित मानवाधिकार आयोग बीतस्लीम की रिपोर्ट के आधार पर कि जिसमे इस्राईल को नस्लवादी और भेदभाव पर आधारित शासन बताया गया है इस देश को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को रोक देना चाहिए।
फिलिस्तीन सूचना केंद्र के अनुसार, मध्य पूर्व मामलों पर IRemp फाउंडेशन द्वारा किए गए एक अन्य सर्वेक्षण में भाग ले रहे 33% लोगों ने इस्राईल की मदद का समर्थन करते हुए कहा कि इस्राईल अमेरिका की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता की प्राथमिकता में होना चाहिए।