सीरिया की दो टूक, आतंक समर्थक तुर्की के साथ सहयोग नहीं करेगा दमिश्क़
सीरिया 2011 के बाद से ही साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध लड़ रहा है।
सीरिया को आतंकवाद की आग में झोंकने के लिए तुर्की ने भरपूर अंदाज़ में नकारात्मक भूमिका निभाई है। दमिश्क़ के खिलाफ आतंकवादी संगठनों की भरपूर मदद कर रहे तुर्की ने बदलते समीकरणों के बीच हाल ही में सीरिया के साथ अपने संबंधों को फिर से बहाल करने की इच्छा जताई थी।
अब सीरिया ने तुर्की की सभी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए कहा कि वह तुर्की सरकार के साथ किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं करना चाहता है। सीरिया ने तुर्की सरकार के साथ किसी भी प्रकार के संबंधों का इनकार करते हुए कहा है कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में हम आतंकियों की मदद करने वाली तुर्की सरकार का कोई सहयोग करने के इच्छुक नहीं हैं।
सीरिया विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी साना से बात करते हुए कहा कि एक ओर उत्तरी सीरिया में आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर अर्दोगान की सेना हमारी जनता के खिलाफ बर्बर हमले कर रही है, वहीं दूसरी ओर अर्दोग़ान सरकार झूठे दावे करते हुए प्रोपेगेंडा फैला रही है कि सीरिया और तुर्की सरकार के बीच विभिन्न स्तर पर बातचीत जारी है। हम तुर्की के इन सभी झूठे दावों का खंडन करते हैं और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली तुर्की सरकार के साथ किसी भी प्रकार का सहयोग करने के इच्छुक नहीं हैं।
सीरिया विदेश मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि तुर्की का यह एक और नया और झूठा दावा है कि अर्दोग़ान का विदेश मंत्री कह रहा है कि सीरिया और तुर्की मिलकर आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। तुर्की सरकार में झूठ बोलने की मशीन केवल अर्दोग़ान ही नहीं है बल्कि उनकी सरकार के कई और अधिकारी भी निरंतर झूठ बोल रहे हैं। सीरिया तुर्की की ओर से किए गए इन तमाम दावों का खंडन करता है और यह झूठ पर आधारित एक राजनीतिक ड्रामा है। हम आतंकवाद का समर्थन करने वाले एवं सीरिया में आतंकवादी संगठनों को आर्थिक एवं सैन्य सहायता देने वाली तुर्की सरकार से किसी भी प्रकार का सहयोग करने के इच्छुक नहीं हैं।
दमिश्क़ के इस वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीरिया आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में उस सरकार के साथ सहयोग नहीं कर सकता जो आतंकवाद का समर्थन करती है, आतंकियों को ट्रेनिंग देती है और दुनिया तथा क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने में आगे आगे हैं। दमिश्क स्पष्ट एवं सार्थक रूप से जिन पक्षों के साथ सहयोग करेगा उसका ऐलान कर देगा।