बिन सलमान तत्कालीन किंग अब्दुल्ला की हत्या करना चाहते थे: अलजाबरी

बिन सलमान तत्कालीन किंग अब्दुल्ला की हत्या करना चाहते हैं: पूर्व खुफिया अधिकारी अल-जाबरी

सऊदी अरब के पूर्व खुफिया अधिकारी साद अल-जाबरी ने अमेरिकी चैनल CBS न्यूज को एक इंटरव्यू देते हुए मोहम्मद बिन सलमान पर आरोप लगाया कि राजगद्दी हासिल करने के लिए मोहम्मद बिन सलमान तत्कालीन किंग अब्दुल्ला की हत्या करना चाहते थे।

बता दें कि जाबरी अमेरिका और सऊदी अरब के आतंक विरोधी अभियानों में एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वो फिलहाल वो कनाडा में निर्वासित की तरह जीवन बिता रहा है।

ग़ौर तलब है कि अल जाबरी सऊदी अरब के पूर्व क्राउन प्रिंस और गृह मंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन नायेफ के ख़ास आदमी थे। नायेफ को मोहम्मद बिन सलमान का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।

60 मिनट के इंटरव्यू में जाबरी ने कहा कि उसे एक वीडियो के बारे में पता है, इसमें 2014 में MBS शाह अब्दुल्ला की हत्या करने के बारे में योजना बना रहे थे। उस समय प्रिंस सलमान सऊदी सरकार का हिस्सा नहीं थे। बता दें कि 2015 में किंग अब्दुल्ला का निधन हो गया था। जिसके बाद मोहम्मद के पिता सलमान बिन अब्दुलअजीज ने राजगद्दी संभाली थी।

अल-जाबरी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो डर है कि कहीं मोहम्मद बिन सलमान उसकी हत्या न करवा दें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मोहम्मद बिन सलमान तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक वो मुझे मरवा न दे। अल-जाबरी ने कहा कि क्राउन प्रिंस के पास जहरीली अंगूठी है। इसे उन्होंने रूस से खरीदा है। इसके जरिए किंग अब्दुल्ला को हाथ मिलाकर मारने का प्लान बनवाया गया था।

2020 में जाबरी ने अमेरिका की अदालत में एक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि मोहम्मद बिन सलमान उसकी हत्या करवाना चाहते हैं। जाबरी के याचिका दायर कराने के एक हफ्ते बाद ही वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोग्गी की हत्या हो गई थी। जिसके में मोहम्मद बिन सलमान का हाथ था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles