आयतुल्लाह हुसैन सद्र की अपील, मुक़्तदा ने इराकी जनता से माफ़ी मांगी

आयतुल्लाह हुसैन सद्र की अपील, मुक़्तदा ने इराकी जनता से माफ़ी मांगी

इराक में चल रहा नाटकीय घटनाक्रम धीरे धीरे खत्म हो रहा है. सद्र परिवार की इल्मी और प्रभावी हस्ती आयतुल्लाह हुसैन सद्र ने इराक में हुई हिंसा पर दुःख जताते हुए सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह हथियार एक तरफ रखें और आपसी मतभेद को बातचीत के माध्यम से हल करें.

बता दें कि इराक के हालिया हादसों में देश के अलग अलग हिस्सों में कई लोग मारे गए हैं. आयतुल्लाह हुसैन सद्र इराक के प्रभावी शिया आलिम और मशहूर सद्र खानदान की बड़ी हस्ती हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक और सामाजिक दलों से हथियार डालने और तनाव और हिंसा को रोकने की अपील की है.

आयतुल्लाह हुसैन सद्र ने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से इराक के विकास और उसे खुशहाल बनाने की उम्मीद की जाती है, उसे आग में झोंकने या जंग का मैदान बनाने की नहीं. राजनैतिक मतभेद अगर बढ़ भी रहे हैं तो यह जंग और हिंसा का सबब न बने.

यह जो कुछ हो रहा है और एक दूसरे के साथ लड़ने वाले यह सब लोग एक माँ बाप की औलाद हैं. एक दीन के मानने वाले हैं, भाईयों के बीच किसी भी तरह जंग सही नहीं है.

वहीँ सद्र मूवमेंट के नेता मुक़्तदा सद्र ने इराक की जनता से माफी मांगते हुए कहा कि मैं देश की जनता से माफी मांगता हूँ. इराकी जनता के सामने मेरा सर झुका है और मैं उनसे माफ़ी मांगता हूँ. मुक़्तदा ने कहा कि मैं सुरक्षा बलों का आभारी हूँ कि वह निष्पक्ष रहे. देश में यह जो कुछ भी हुआ उस में हश्दुश शअबी का कोई किरदार नहीं है.

मुक़्तदा सद्र ने अपने समर्थकों से पार्लियामेंट के सामने से भी फ़ौरन हट जाने और आंदोलन को खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि मैं मरजईयत का पैरोकार हूँ मुझे हुक्म मिला है कि मैं हट जाऊँ और मैं मरजईयत के हुक्म का पाबंद हूँ.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles