अर्दोग़ान ने इटली के साथ हुए 83 मीलियन डॉलर के रक्षा सौदों पर रोक लगाई

तुर्की और इटली के संबंधों में आए तनाव के बीच तुर्की ने इटली के साथ हुए 83 मिलियन डॉलर के रक्षा समझौते पर रोक लगा दी है।
रिपोर्ट के अनुसार तुर्की ने इटली के साथ तनाव बढ़ने के इस देश के साथ हुए 83 मिलयन डाॅलर के हैलिकाप्टर समझौते पर रोक लगा दी है।

रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के राष्ट्रपि अर्दोग़ान को इटली के प्रधानमंत्री द्वारा तानाशाह कहे जाने से नाराज़ तुर्की ने इटली से हैलिकाप्टर की ख़रीद का सौदा रोक दिया है। इटैलियन मीडिया के अनुसार तुर्की चाहता है कि इटली के अधिकारी अपनी इस हरकत के लिए आधिकारिक रूप में क्षमा मांगे। तुर्की इस हरकत की कूटनैतिक चैनेलों के माध्यम से लीपा-पोती करने का विरोधी है।

याद रहे कि इटली के प्रधानमंत्री ने यूरोपीय संघ आयोग की प्रमुख के साथ तुर्की के नेता के व्यवहार पर उनको तानाशाह कहा था। इटली के नेता की इस टिप्पणी के बाद अंकारा विदेश मंत्रालय में इटली के राजदूत को तलब कर आपत्ति जताई थी।

बताते चलें कि तुर्की और पश्चिमी जगत के बीच समय समय पर मनमुटाव और मनाने का खेल चलता रहता है। अलबत्ता पिछले कुछ समय से तुर्की और पश्चिम के संबंधों में तनाव देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles