ISCPress

अर्दोग़ान ने इटली के साथ हुए 83 मीलियन डॉलर के रक्षा सौदों पर रोक लगाई

तुर्की और इटली के संबंधों में आए तनाव के बीच तुर्की ने इटली के साथ हुए 83 मिलियन डॉलर के रक्षा समझौते पर रोक लगा दी है।
रिपोर्ट के अनुसार तुर्की ने इटली के साथ तनाव बढ़ने के इस देश के साथ हुए 83 मिलयन डाॅलर के हैलिकाप्टर समझौते पर रोक लगा दी है।

रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के राष्ट्रपि अर्दोग़ान को इटली के प्रधानमंत्री द्वारा तानाशाह कहे जाने से नाराज़ तुर्की ने इटली से हैलिकाप्टर की ख़रीद का सौदा रोक दिया है। इटैलियन मीडिया के अनुसार तुर्की चाहता है कि इटली के अधिकारी अपनी इस हरकत के लिए आधिकारिक रूप में क्षमा मांगे। तुर्की इस हरकत की कूटनैतिक चैनेलों के माध्यम से लीपा-पोती करने का विरोधी है।

याद रहे कि इटली के प्रधानमंत्री ने यूरोपीय संघ आयोग की प्रमुख के साथ तुर्की के नेता के व्यवहार पर उनको तानाशाह कहा था। इटली के नेता की इस टिप्पणी के बाद अंकारा विदेश मंत्रालय में इटली के राजदूत को तलब कर आपत्ति जताई थी।

बताते चलें कि तुर्की और पश्चिमी जगत के बीच समय समय पर मनमुटाव और मनाने का खेल चलता रहता है। अलबत्ता पिछले कुछ समय से तुर्की और पश्चिम के संबंधों में तनाव देखा जा रहा है।

Exit mobile version