इस्राईल से सार्वजनिक संबंधों के बाद अरब देशों ने फिलिस्तीन की सहायता रोकी

अरब देशों और इस्राईल के गोपनीय संबंधो के सार्वजनिक होने के बाद संयुक्त अरब अमीरात और बहरैन जैसे देशों ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों की सहायता को बंद कर दिया है।

याद रहे कि ट्रम्प के कार्यकाल के अंत में अरब देशों और इस्राईल के संबंधों में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिला था। अरब देशों ने दशकों से चले आ रहे गोपनीय संबंधों को एक के बाद एक सार्वजनिक करते हुए इस्राईल से सहयोग बढ़ाने की इच्छा जतायी थी जिन में बहरैन और संयुक्त अरब अमीरात आगे आगे थे।

अब एक बार फिर संयुक्त अरब अमीरात और बहरैन ने तल अवीव के प्रति निष्ठा जताते हुए फिलिस्तीन को दी जाने वाली अपनी सहायता रोक दी है।

टाइम्स ऑफ़ इस्राईल की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के एक NPO ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बहरैन और संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईल से संबंधों के सार्वजनिक होने के बाद से फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद बंद कर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार अमीरात और बहरैन ने फिलिस्तीनी बेघरों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र को दिए जाने वाले अपने बजट को भी बेहद कम कर दिया है।

यूएई ने 2018 में संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी को 53 मिलियन डॉलर और 2019 में 51 मिलियन डॉलर दिए थे, जबकि 2020 में उसने घोषणा की कि वह फिलिस्तीनी शरणार्थियों का समर्थन करने के लिए केवल 1 मिलियन डॉलर ही दे सकता है।

संयुक्त अरब के साथ है बहरैन ने भी फिलिस्तीन की मदद से हाथ रोक लिया है लेकिन आले खलीफा शासन के अधीन इस देश का इस संबंध में कोई विवरण सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles