मस्जिदे अक़्सा के खतीब की अपील, मस्जिद बचा लो
मस्जिदे अक़्सा के इमाम ने फिलिस्तीन की जनता से बैतुल मुक़द्दस को बचाने की अपील की है. मस्जिदे अक़्सा के इमाम शैख़ अक्रमा सबरी ने कहा है कि मस्जिदे अक़्सा को लेकर इस्राईल की योजना कभी सफल नहीं होगी .
शैख़ अक्रमा सबरी ने कहा कि फिलिस्तीन की जनता कभी इस्राईल के योजना को सफल नहीं होने देगी. हम मस्जिद के किसी भी भाग पर इस्राईल को क़ब्ज़ा जमाने नहीं देंगे.
उन्होंने कहा कि मैं फिलिस्तीन के लोगों को बड़ी संख्या में नमाज़े जुमा में भाग लेने कि दावत देता हूँ. शैख़ अक्रमा सबरी ने फिलिस्तीनियों को जबरन क़ुद्स से निकालने कि निंदा करते हुए कहा कि इस ज़ुल्म के बाद भी इस्राईल को इस मस्जिद पर क़ब्ज़ा जमाने के अपने षड्यंत्र में कामयाबी नहीं मिलेगी. पूरी दुनिया में ऐसा ज़ुल्म कहीं भी नहीं है जैसे इस्राईल ने फिलिस्तीनी जनता के साथ किया है.
उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी जनता पर क्रूर अत्याचार , जवानों कि गिरफ़्तारी और क़त्ल के बाद फिलिस्तीन के जवान हर क़ुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. शैख़ अक्रमा सबरी ने कहा कि इस्राईल ने पिछले कुछ महीने में ही 1700 से अधिक फिलिस्तीनी जवानों को बंदी बनाया है और सैंकड़ो लोगों को ज़ख़्मी किया .
बता दें कि शैख़ अक्रमा सबरी इस से पहले भी कहते रहे कि इस्राईल ने मस्जिदे अक़्सा और क़ुद्स को फौजी छावनी में बदल दिया है. इस्राईल बैतुल मुक़द्दस पर क़ब्ज़े और इस शहर के यहूदीकरण का इरादा रखता है.
शैख़ अक्रमा सबरी ने इस्राईल के हमलों कि निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह के हमलों से उन्हें कभी कोई फायदा नहीं होगा. अल-अक्सा मस्जिद और पूर्वी यरुशलम में इस्राईल की कार्रवाई बर्बर और आतंकवादी कृत्य है जो अंतरराष्ट्रीय और मानवीय कानून और सभी धर्मों कि शिक्षा के विपरीत है