सऊदी अरब के हवाई अड्डों से दूर ही रहें विमानन कंपनियां , अंसारुल्लाह ने दी हमलों की धमकी

यमन के लोकप्रिय जनांदोलन और सऊदी अरब की गठबंधन सेना के सामने यमन सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे अंसारुल्लाह ने कहा है कि सऊदी अरब अपने यात्री हवाई अड्डों को उसके खिलाफ सैन्य हमलों और यमन की नाकाबंदी एक लिए उपयोग कर रहा है।

अंसारुल्लाह के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद अल बुख़ैती ने कहा कि हम जंग रोकने के पक्ष में हैं लेकिन हम एक एकपक्षीय संघर्ष विराम को नहीं मानते ! हम शांति चाहते हैं लेकिन मैदाने जंग के शूरवीर भी है। यमन जनांदोलन अंसारुल्लाह के वरिष्ठ सदस्य ने बयान जारी करते हुए कहा कि

मैं विमानन कंपनियों को आगाह कर देना चाहता हूँ कि वह सऊदी अरब के एयरपोर्ट का प्रयोग न करें क्योंकि सऊदी अरब इन हवाई अड्डों को सैन्य हमलों के लिए प्रयोग कर रहा है।

उन्होंने सऊदी अरब के यात्री एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले युद्धक विमानों और यमन पर बमबारी के लिए इस्तेमाल होने वाले सऊदी अरब के हवाई अड्डों के बारे में विमानन कंपनियों को अलर्ट करते हुए कहा कि वह इन हवाई अड्डों से दूर ही रहें।
मोहम्मद अल बुख़ैती ने विमानन कंपनियों और आम नागरिकों को सऊदी हवाई अड्डों से दूर रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि इन अड्डों को निशाना बनाना यमन के अधिकारक्षेत्र में शामिल है क्योंकि सऊदी अरब इन का सैन्य उपयोग कर रहा है तथा यमन की नाकाबंदी और उस पर हवाई हमलों के लिए इन का प्रयोग कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles