जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 20 लोगों की मौत, 100 घायल से ज्यादा घायल
उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर के एक आवासीय ब्लॉक पर इजरायल ने ताजा बमबारी की है। हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और करीब 100 लोग घायल हो गए। वहीं, मध्य और दक्षिणी गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 12 लोगों की जान चली गई है।
वेस्ट बैंक में तुलकेरेम के पास नूर शम्स शिविर में रातभर हुए हवाई हमलों में चार फिलिस्तीनी मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। इजरायल लगातार गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है। बमबारी में हर दिन दर्जनों आम फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा रहे हैं।
फिलिस्तीनी की वफ़ा समाचार एजेंसी ने कहा कि कई अन्य लोग इस हमले में घायल हुए हैं। इसके अलावा, वफ़ा की रिपोर्ट है कि पिछले हफ्ते जेनिन में ड्रोन हमले में घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। गाजा के अस्पतालों का हाल बेहाल। इजरायली बमबारी में कई अस्पताल तबाह हो गए हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, गाजा के 36 अस्पतालों में से सिर्फ 11 ही आंशिक रूप से काम कर रहे हैं। इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि गाजा में हालात कैसे हैं।
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के कई हिस्सों पर हमला किया है, जिसमें दक्षिणी शहर खान यूनिस और मध्य गाजा में दी अल-बलाह भी शामिल हैं। राफा के जेनिना जिले में दो लोगों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर है।
एक इजरायली विमान ने वेस्ट बैंक के कब्जे वाले तुलकेरेम में नूर शम्स शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया है। इसमें कम से कम दो फिलिस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है