रूस की दो टूक, मीडिल ईस्ट संकट का कारण फिलिस्तीन – इस्राईल मुद्दा है, ईरान से कोई संबंध नहीं

रूस ने तल अवीव में मौजूद अपने राजदूत को इस्राईली विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किए जाने पर विरोध जताते हुए कहा कि हमारे राजदूत का बयान उनका व्यक्तिगत मत नहीं बल्कि इस मुद्दे पर रूस का वही दृष्टिकोण है जो उन्होंने बयान किया है।
याद रहे कि इस्राईली समाचार पत्र यरूशलम पोस्ट को इंटरव्यू देते हुए रूस के राजदूत अनातोली विक्टरोव ने कहा था कि मीडिल ईस्ट की अशांति एवं संकट का कारण ईरान नहीं बल्कि फिलिस्तीन – इस्राईल विवाद है।
रूसी राजदूत के इस बात से नाराज़ इस्राईली विदेश मंत्रालय ने उन्हें तलब किया था जिस पर रूस विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कहा कि हमे आश्चर्य है कि तल अवीव ने हमारे राजदूत के बयान पर इतनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हमने कई बार अपनी आपत्ति और मीडिल ईस्ट संकट पर अपने रुख से इस्राईली समकक्षों को आगाह किया है। हमारे राजदूत ने अपने इंटरव्यू में जो भी बयान किया है वह मीडिल ईस्ट में रूस के आधिकारिक रुख के अनुसार है। मीडिल ईस्ट में शांति के लिए फिलिस्तीन संकट का हल किया जाना बहुत ज़रूरी है वह केंद्रीय मुद्दा है उसे हल किए बिना यहाँ बहुत समय तक शांति नहीं रह सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles