भयानक भूकंप से तुर्की और सीरिया में तबाही, प्रधानमंत्री मोदी ने भेजी मदद

भयानक भूकंप से तुर्की और सीरिया में तबाही, प्रधानमंत्री मोदी ने भेजी मदद

तुर्की और सीरिया में भूकंप के झटकों तबाही मची हुई है, हर तरफ लाशें ही लाशें नज़र आ रही हैं, बहुत से लोग मलबे में दबे हुए हैं, बहुत से बच्चे अनाथ ही चुके हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है ऐसे में भारत सरकार ने दरियादिली दिखाते हुए मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।

जानकारों का कहना है कि भूकंप जितनी तीव्रता के साथ आया उसके कारण हज़ारों घर तबाह हो चुके हैं और उनका पुनर्वास भी एक बड़ी चुनौती है, साथ ही साथ मरने वालों की संख्या में प्रतिदिन इज़ाफ़ा भी हो सकता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि 50 से अधिक एनडीआरएफ खोज और बचाव कर्मियों तुर्की पहुंच चुके हैं। इनमें रशिक्षित डॉग स्क्वायड, ड्रिलिंग मशीन, राहत सामग्री, दवाओं और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल हैं।

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि एक दूसरा विमान भी रवानगी के लिए तैयार हो रहा है। बता दें कि सोमवार को पीएमओ की ओर से भी जानकारी मिली थी कि तुर्की में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत की ओर से टीम भेजी जाएगी। तुर्की और सीरिया में दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

तुर्की की अनादोलू समाचार एजेंसी के अनुसार, दक्षिणी तुर्की में कहारनमारास प्रांत में एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता के दूसरे झटके के बाद देर शाम 6.0 की तीव्रता का एक और ताज़ा भूकंप आया है। इसके अलावा सीरिया के दमिश्क, लताकिया अन्य सीरियाई प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सीरिया में भूकंप से 237 लोगों की मौत हो गई है जबकि 516 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में 47 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

भूकंप से तुर्की में 284 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 2,323 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इनमें से 70 लोग कहारनमारस प्रांत (Kahramanmaras) में मारे गए जहां भूकंप का केंद्र था। तुर्की के दियारबारिक में इमारतों के गिरने की खबर है।

प्रभावित इलाकों में मस्जिदों के शेल्टर होम के लिए खोल दिया गया है। सीरिया में भूकंप से 237 लोगों की मौत हो गई है जबकि 516 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में 47 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles