मीडिल ईस्ट विशेष कर सीरिया, इराक एवं लीबिया में आतंक मचाने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस ने नए साल के अवसर पर कुवैत पर अपनी दृष्टि जमा ली है। कुवैत ने 24 दिसंबर से ही देश भर में सुरक्षा के इंतज़ाम और कड़े कर दिए हैं जगह जगह सुरक्षा कर्मी तैनात है , बाज़ार शॉपिंग मॉल से लेकर हर सार्वजनिक स्थल पर सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त करते हुए नज़र आ रहे हैं। हालाँकि कुवैत ने सुरक्षा अलर्ट का कारण नहीं बताया है लकिन कहा जा रहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस कुवैती जवानों की सहायता से इस देश में हिंसा की योजना बना रहा है जिसे रोकने के उद्देश्य से ही कुवैत ने सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं।
याद रहे कि 2015 में भी कुवैत दाइश के हमलों का दंश झेल चुका है जब इस इस आतंकी संगठन ने अल्पसंख्यक शिया समुदाय की मस्जिद को निशाना बनाते हुए बम धमाके किए थे।