सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने दुनिया की वर्तमान स्थिति पर बात करते हुए कहा कि आज के युग में धर्म को समाज की उन्नति के बजाए समाज को ख़त्म करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
असद ने सीरियन वक़्फ़ मंत्रालय की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी जगत ने हमारे साथ कभी अच्छा सुलूक नहीं किया हमारे पास पश्चिमी जगत की कोई अच्छी याद नहीं है। आज दुनिया की स्थिति तूफ़ान का सामना कर रहे समुद्र की भांति है जिसकी हर मौज और हर लहर नुकसान और चोट पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह विभिन्न संप्रदायों के बीच मौजूद दूरी का नतीजा है जिसका फायदा पश्चिमी जगत ने उठाया आतंकवाद पश्चिमी जगत की देन है। पश्चिमी जगत ने पेट्रोल-डॉलर के बलबूते पर कट्टरपंथी विचारधारा का फायदा उठाया और आतंकवाद का आरोप इस्लाम के सर मंढ दिया।
आतंकवाद पश्चिमी जगत की देन है, हिंसा का इस्लाम से कोई संबंध नहीं : बश्शार असद
