अमेरिका की सैन्य मामलों की वेबसाइट डिफेंस ब्लॉग का कहना है कि ईरान की आईआरजीसी बल के कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी की पहली वर्षगांठ पर अमेरिका को हमलों का डर है इसी कारण इराक में मौजूद अमेरिकी सेना हाई अलर्ट पर है तथा अमेरिकी ड्रोन और हेलीकॉप्टर इराक के पूरे आसमान पर नज़र बनाए हुए और उड़ाने अधिक कर दी है।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने शहीद क़ासिम सुलैमानी की वर्षगांठ के निकट आने के साथ ही इराक में प्रतिरोधी दलों के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए इराक में मौजूद अपनी सेना को अलर्ट रहने के लिए कहा है। पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम स्थिति को लेकर गंभीर है और ऐसे साक्ष्य मौजूद हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं जिन से स्पष्ट होता है कि प्रतिरोधी दल हमले की तैयारियां कर रहे हैं।