मिजोरम विधानसभा चुनाव में जेडपीएम ने बहुमत का आंकड़ा पार किया

मिजोरम विधानसभा चुनाव में जेडपीएम ने बहुमत का आंकड़ा पार किया

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद सभी का फोकस पूर्वात्तर के राज्य मिजोरम पर है। यहां पर सोमवार (4 दिसंबर) को वोटों की गिनती की जा रही है। रुझानों से साफ है कि राज्य में जेडपीएम की सरकार बनने जा रही है और एमएनएफ सत्ता से जा रही है। जेडपीएम ने 2018 के चुनाव में ही अपने प्रदर्शन से दिखा दिया था कि वो एमएनएफ की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। उस चुनाव में जेडपीएम ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी

हालांकि 2023 तक के सफर में उसे कई झटके भी लगे। 2019 में मिजोरम पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने उससे अलग होने का फैसला किया था। ऐसा उसने जेडपीएम के राजनीतिक दल बनने के कारण लिया। इसके एक साल बाद 2020 में भी जेडपीएम के कुछ सदस्यों ने गठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया। हालांकि इन तमाम झटकों के बाद भी जेडपीएम के प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई। उसका ग्राफ ऊपर चढ़ता गया। 2023 चुनाव के लिए आए एग्जिट पोल में जेडपीएम द्वारा क्लीन स्वीप की भविष्यवाणी की गई थी। जेडपीएम 6 साल पुराना दल है जो 1955 में गठित हुई एमएनएफ पर भारी पड़ रही है।

विधानसभा चुनाव पांच राज्यों तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में हुए थे। पांचों राज्यों की काउंटिंग एक साथ 3 दिसंबर को होनी थी लेकिन मिजोरम का काउंटिंग टाल दी गई थी। अब मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सोमवार सुबह शुरू होगी। जिसके लिए सभी 11 जिलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मिजोरम में जोरम पीपल्स मूवमेंट को बहुमत, 40 में से 25 सीट जीतीं। मिजोरम में जोरम पीपल्स मूवमेंट ने जीत हासिल की है। जेडपीएम ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। पार्टी ने 40 में से 25 सीटों में जीत हासिल की है।

जेडपीएम ने कोलासिब, चालफिल, तावी, आइजोल नॉर्थ-2, आइजोल वेस्ट-1, आइजोल वेस्ट-2, आइजोल वेस्ट-3, आइजोल नॉर्थ-1, आइजोल नॉर्थ-2, आइजोल साउथ-1, आइजोल साउथ-2, आइजोल साउथ-3, लेंगटेंग, तुइचांग, ​​चम्फाई उत्तर, चम्फाई दक्षिण, तुइकुम, ह्रांगतुर्जो, दक्षिण तुईपुई, लुंगलेई पूर्व, लुंगलेई पश्चिम, लुंगलेई दक्षिण, लांग्टलाई पूर्व में जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles