योगी सरकार के मंत्री का बयान, 95% भारतीयों को पेट्रोल की जरूरत नहीं

योगी सरकार के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, 95 % भारतीयों को पेट्रोल की जरूरत नहीं

ईंधन की बढ़ती हुई कीमतों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक मंत्री ने अजीबो गरीब बयान देते हुए कहा है कि ’95 फीसदी भारतीयों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है और सिर्फ मुट्ठीभर लोग ही चौपहिया वाहनों का उपयोग करते हैं.’

मीडिया से बात करते हुए राज्‍य के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा: “आज से समय में विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसे लेकर वह सरकार पर निशाना साध सके इसलिए विपक्ष ईंधन के कीमतों के ज़रिए सरकार पर निशाना साध रहा है.’ साथ ही योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि ‘आप वर्ष 2014 के पहले और अब के आंकड़ों को लेते हैं. मोदीजी और योगीजी की सरकार बनने के बाद प्रति व्‍यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो गई है.’

उन्‍होंने कहा: ‘जहां तक पेट्रोल-डीजल कीमतों की बात है तो मुट्ठीभर लाग ही चार पहिया वाहनों का इस्‍तेमाल करते हैं और इन्‍हें पेट्रोल की जरूरत होती है. समाज के 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है. ‘

बता दें कि देश में रोज़ाना ईंधन कि कीमतें बढ़ रही है पेट्रोल सैकड़ा लगा चूका है और डीज़ल शतक के क़रीब है वही गैस सिलिंडर ने भी हज़ार रूपये के आकड़े को छू लिया है जिससे देश की जनता को बेहद परेशानी का सामना कर रहा है. सिर्फ यही नहीं ईधन की कीटों को बढ़ने का असर रोज़ाना इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों पर भी पड़ रहा है जिससे सब्‍जी और फलों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है

यूपी के मंत्री ने ईधन के बढ़ती कीमतों पर तो अजीबोगरीब बयान दिया है साथ ही बस सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि’सरकार (केंद्र) ने 100 करोड़ से अधिक फ्री कोरोना टीके लगवाए हैं. इसने लोगों को कोरोना का फ्री इलाज उपलब्‍ध कराया है. दवाएं घर-घर वितरित की जा रही हैं.

‘गौरतलब है कि इससे पहले भी, जब भाजपा के नेताओं और मंत्रियों से ईंधन की बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी फ्री कोविड वैक्‍सीन का जिक्र किया केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री रामेश्‍वर तेली ने इस माह की शुरुआत में कहा था कि फ्री वैक्‍सीन के लिए पैसा, उस टैक्‍स से ही आता है जो सरकार एकत्र करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles