यति नरसिंहानंद और जितेंद्र त्यागी ने मस्जिदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हरिद्वार हेट कांक्लेव के बाद से फिर चर्चा में आए डासना मंदिर के विवादास्पद पुजारी यति नरसिंहानंद, अमृतानंद और जितेंद्र नारायण त्यागी ने हरिद्वार पुलिस को एक तहरीर सौंपते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
यति नरसिंहानंद, अतीत में वसीम रिजवी के नाम से कुख्यात रहे जितेंद्र नारायण त्यागी, अमृतानंद, पूजा शकुन पांडे आदि लोगों ने हरिद्वार पुलिस को तहरीर देते हुए मस्जिद के इमामों के खिलाफ आरोप लगाए हैं। इन लोगों ने हरिद्वार पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि मस्जिदों के इमाम और मौलवी हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं और उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
हरिद्वार पुलिस को तहरीर सौंपते समय का एक वीडियो भी सामने आया है। जिस समय उक्त लोग पुलिस को तहरीर सौंप रहे हैं तो वहां हर हर महादेव के नारे लगाए जा रहे हैं। यती नरसिंहानंद ,अमृतानंद, जितेंद्र त्यागी त्यागी के साथ खड़े पुलिस अधिकारी राकेश कथैट से यह तथाकथित संत कहते दिख रहे हैं कि आप हमारी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करें और संदेश देने का प्रयास करेंगे आप निष्पक्ष हैं।
पूजा शकुन पांडे पुलिस अधिकारी से कह रही है कि आपको संदेश देना चाहिए कि आप पक्षपाती नहीं हैं। आपको सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए और हम आपसे यही उम्मीद करते हैं। आपकी सदा जय हो। जिसके जवाब में नरसिंहानंद को कहते हुए सुना जा सकता है कि निष्पक्ष क्यों होगा ? यह लड़का हमारी तरफ होगा। यति नरसिंहानंद की इस बात के बाद सब लोग हंसने लगते हैं।
“We are holding three more sansads in Aligarh, Kurukshetra and Shimla. This is our freedom of speech. Akhadas are an army of the religion. Islam ek hathiyarband giroh hai. You can fight them only with arms."
Today's meeting in Haridwar.
I report for @TheIndiaCable pic.twitter.com/5Obbjr1QEC— Ashutosh Bhardwaj (@ashubh) December 28, 2021
याद रहे कि 17 से 19 दिसंबर के बीच हरिद्वार में एक तथाकथित धर्म संसद का आयोजन करते हुए मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत भरे बयान दिए गए थे और उनके नरसंहार की अपील की गई थी। जिसके बाद जितेंद्र नारायण त्यागी और दो तथाकथित साधुओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के अंतर्गत हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब इस हेट कॉन्क्लेव आयोजन करने वाले लोगों ने अपनी तहरीर में अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से मस्जिद के इमाम और मौलवियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।
All those who spoke at the Haridwar event filed a police complaint against "The Quran, maulvis of Haridwar and other unnamed Muslims" today.
A police officer happily received it amid claps and slogans of Har Har Mahadev. pic.twitter.com/HITSIP6uqt
— Ashutosh Bhardwaj (@ashubh) December 28, 2021
जितेंद्र नारायण त्यागी ने कहा कि मस्जिद के इमाम और अन्य लोग हमारी हत्या करना चाहते हैं और हमारे ऊपर हमले का प्रयास भी हो चुका है। हमने उन सब के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की अपील की है।
सीओ सिटी ने तहरीर की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने हर बिंदु पर जांच के आदेश दिए हैं। निष्कर्ष निकलने पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी। याद रहे कि हरिद्वार में आयोजित हेट कॉन्क्लेव में निरंजनी अखाड़े की अन्नपूर्णा ने कहा था कि हम मुस्लिम समुदाय के 20 लाख मार देंगे तो विजयी कहलाएंगे। कॉपी किताब को रखो और हथियार उठाओ।