वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया

वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया। सरकार ने यह फैसला उनकी 100 वीं जयंती के मौके पर किया है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने इस कदम से विपक्ष से जातीय राजनीति का मुद्दा छीनने का प्रयास किया है। केंद्र सरकार का यह फैसला उसे कितना फायदा देगा यह तो चुनाव बाद पता चलेगा, लेकिन इतना तो तय है कि, इस बार भी लोकसभा चुनाव में जनता के मुद्दे को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है।

ऐसा लगता है कि इस बार चुनाव भी केवल राम मंदिर, हिन्दू- मुस्लिम और जाति-पाति के मुद्दे पर ही आधारित होगा। महंगाई, बेरोज़गारी और शिक्षा के मुद्दे ग़ायब रहेंगे। अब देखना यह है कि, जनता किन मुद्दों को ज़्यादा महत्त्व देती है। उसके लिए मंदिर-मस्जिद का मुद्दा ज़रूरी है या महंगाई बेरोज़गारी का।

कर्पूरी ठाकुर बिहार की राजनीति के वास्तविक ‘जन नायक’ रहे हैं, जिनकी विरासत पर विचारधाराओं से परे सभी पार्टियां दावा करती रही हैं। केंद्र की ओर से कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आभार जताया है। कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले उन्हें ‘भारत रत्न’ देने का ऐलान हुआ।

लालू यादव ने ‘एक्स’ पर लिखे पोस्ट में कहा- मेरे राजनीतिक और वैचारिक गुरु स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था। हमने सदन से लेकर सड़क तक ये आवाज उठायी लेकिन केंद्र सरकार तब जागी जब सामाजिक सरोकार की मौजूदा बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना करवाई और आरक्षण का दायरा बहुजन हितार्थ बढ़ाया। डर ही सही राजनीति को दलित बहुजन सरोकार पर आना ही होगा।’

कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है। केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है। स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा।

उन्होंने कहा कि हम हमेशा से ही स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं। वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद।’

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *