विश्व कप के हीरो शमी ने कार एक्सीडेंट में बचाई लोगों की जान

विश्व कप के हीरो शमी ने कार एक्सीडेंट में बचाई लोगों की जान

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी चर्चा में हैं। एक तो उन्होंने वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कार एक्सीडेंट के बाद लोगों की जान भी बचाई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आंखों के सामने शनिवार (25 नवंबर) को एक कार हादसा हुआ। उनके देखते ही देखते एक कार पहाड़ी पर से नीचे गिर गई। शमी यह देखते हुए फौरन मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने इस दौरान वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

इस वीडियो में एक कार पलटी खाई हुई नजर आ रही है। शमी यहां पहुंचकर घायल शख्स के बारे में जानकारी लेते दिख रहे हैं। वह घायल को प्राइमरी ट्रीटमेंट देते हुए भी नजर आते हैं। बता दें कि ऑफ रोड होने के कारण पलटी खाने के बावजूद यहां चालक को ज्यादा चोट नहीं आई। शमी ने व्हाइट कलर के कपड़े और रेड कलर की टोपी पहन रखी थी। इस दौरान मौके पर कई लोग खड़े थे और एक सफेद रंग की कार एक पेड़ से टकराई हुई भी दिखाई दे रही है।

शमी ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘वह बहुत भाग्यशाली रहे। भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी। मेरी आंखों के सामने इनकी कार नैनीताल में हिल रोड से नीचे आ गई। हमने इन्हें बेहद सावधानी के साथ कार से बाहर निकाला। शमी ने यह वीडियो शेयर करते हुए यह भी लिखा कि किसी की जिंदगी बचाकर वह बेहद खुश हैं।

मोहम्मद शमी इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन के बाद वह एक इवेंट के लिए नैनीताल से गुजर रहे थे। इसी दौरान ट्रेवल करते हुए उनके सामने यह कार हादसा हुआ। हाल ही में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने वर्ल्ड कप के 7 मुकाबलों में 24 विकेट झटके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles