पहली से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे: प्रियंका गांधी

पहली से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे: प्रियंका गांधी

मध्य प्रदेश के मंडला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य की जनता से एक बड़ा वादा करते हुए कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर छात्रों के लिए पढ़ो और पढ़ाओ योजना शुरु की जाएगी, जिसमें प्रति माह 500 से 1,500 रुपये दिए जाएंगे। प्रियंका गांधी ने आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला में अपनी दादी इंदिरा गांधी का कई बार जिक्र किया।

प्रियंका गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा जी ने आपको पट्टे दिलवाए, इसके पीछे उनकी भावना थी कि आपका अधिकार, आपकी शक्ति आपको मिले। सरकारों का काम है आपकी शक्ति और अधिकार आपको सौंपना। हमने आपको वन अधिकार कानून दिया, जल, जंगल, जमीन पर अधिकार दिया, मनरेगा से ग्रामीण रोजगार दिए, जिससे पलायन रुका।

बीजेपी ने ये अधिकार आपसे छीने, सरपंचों के अधिकार छीने, पट्टे-जमीनें आपसे छीन ली, वन अधिकार कानून खत्म किया। कमलनाथ जी ने आपको 15 महीने की सरकार में पट्टे दिए, लेकिन बीजेपी ने वह काम बंद कर दिया। प्रियंका गांधी ने राज्य की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार में पूरे देश में सबसे ज्यादा 1.5 लाख महिलाएं गायब हुई हैं।

उन्होंने कहा कि यहां रोजाना 17 बलात्कार होते हैं, उज्जैन की घटना सामने है, आदिवासी अत्याचार में नंबर एक पर है मध्य प्रदेश, ये रोजगार तो देते नहीं, महंगाई और अत्याचार बढ़ाते जा रहे हैं, तो पलायन नहीं तो और क्या होगा। शिवराज सरकार ने अपराध और भ्रष्टाचार में मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिर आपको कुछ गारंटी देना चाहती है। किसानों का फिर से कर्ज माफ करेंगे, 100 यूनिट बिजली मुफ्त एवं 200 यूनिट तक बिल आधा लिया जायेगा, पुरानी पेंशन लागू करेंगे, गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे, महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देंगे, पांच हॉर्स पावर तक किसानों को बिजली मुफ्त देंगे, अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत करेंगे।

जाति आधारित जनगणना कराएंगे, जहां आदिवासी 50 प्रतिशत से ज्यादा हैं, वहां छठवीं अनुसूची लागू करेंगे, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग के पद तत्काल भरेंगे, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर और गांव को मिलने वाली राशि बराबर करेंगे। प्रियंका गांधी ने नई घोषणा करते हुए कहा कि पढ़ो और पढ़ाओ योजना के तहत पहली से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे। इसके साथ ही पहली से आठवीं तक के बच्चों को 500 रुपए, नवमीं व दसवीं के बच्चों को 1000 रुपए एवं 11 वीं एवं 12 वीं के बच्चों को 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सरकार के कामों की चर्चा करते हुए प्रियंका ने चार हजार रुपये बोरा की दर से तेंदुपत्ता लिए जाने का वादा किया। राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 225 महीने में बीजेपी सरकार में 250 से ज्यादा घोटाले हुए, 22 हजार घोषणाएं की, मंडला जबलपुर की सड़क 10 साल से बन रही है, 4 लेन से 2 लेन हो गई। हालत ऐसे है कि स्वयं नितिन गडकरी जिनको यहां की सड़क के लिए माफी मांगनी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles