पीएम मोदी को जातिगत जनगणना कराने के लिए मजबूर कर देंगे: तेजस्वी

पीएम मोदी को जातिगत जनगणना कराने के लिए मजबूर कर देंगे: तेजस्वी

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे देश में जाति जनगणना करना की लगातार मांग कर रहे हैं। आज एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर जातीय जनगणना कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को चेतावनी दे दी है कि वो किसी भी हाल में पीएम मोदी को जातिगत जनगणना कराने के लिए मजबूर कर देंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना की हमारी बहुत पुरानी मांग है। आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी जब जनता दल के अध्यक्ष थे तभी से यह हमारी मांग रही है। उसी का परिणाम रहा कि जनता दल की संयुक्त मोर्चा सरकार ने 𝟏𝟗𝟗𝟔-𝟗𝟕 में 𝟐𝟎𝟎𝟏 की जनगणना में जातिगत गणना कराने का निर्णय भी लिया था लेकिन 𝟏𝟗𝟗𝟗 में 𝐁𝐉𝐏 के नेतृत्व में 𝐍𝐃𝐀 की सरकार बनने पर उन्होंने वह निर्णय पलट दिया। नीतीश कुमार जी भी वाजपेयी जी नेतृत्व में उसी 𝐍𝐃𝐀 कैबिनेट का हिस्सा थे।

𝟐𝟎𝟏𝟏 की जनगणना से पूर्व उसमें जातिगत जनगणना की मांग को लेकर 𝟐𝟎𝟏𝟎 में लालू प्रसाद जी सहित प्रमुख समाजवादियों ने संसद में पुरजोर तरीके से अपनी बात रख तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी द्वारा जातिगत गणना/सामाजिक आर्थिक सर्वे कराने की स्वीकृति देने के बाद ही संसद चलने दी थी।

𝐍𝐃𝐀/𝐁𝐉𝐏 सरकार ने 𝟏𝟎 वर्षों बाद होने वाली 𝟐𝟎𝟐𝟏 की जनगणना भी नहीं कराई। हमने तो केवल 𝟏𝟕 महीनों के अल्प सेवाकाल में बिहार में जाति आधारित गणना करा और उसी अनुपात में आरक्षण भी बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles