शेख हसीना भारत में बैठकर बयान क्यों दे रही हैं? ओवैसी का सवाल
बांग्लादेश में लगातार बिगड़ते हालत को देखते हुए अब भारत में विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। AIMIM के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की विदेश निति पर सवाल खड़ा कर दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है और इस मुद्दे पर उन्होंने संसद में पहले भी आवाज उठाई थी।
असदुद्दीन ओवैसी ने बांग्लादेश की हालत को देखते हुए ये बयान दिया है कि अगर हम जल्द ही बांग्लादेश में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करते है तो पाकिस्तान और चीन उस पर कब्ज़ा करना शुरू कर देंगे। साथ ही ओवैसी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया बहुत सुस्त दिखाई दे रहा है। मोदी सरकार ने भारत की विदेश निति का मजाक बना कर रख दिया है।
ओवैसी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे भारत में बैठकर बयान क्यों दे रही हैं? ओवैसी का मानना है कि शेख हसीना को अपनी सरकार को इन मुद्दों पर नियंत्रण करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार को यह तय करना चाहिए कि क्या वह इन बयानों को महत्व दें रही है या नहीं और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार कंट्रोल करना चाहिए।
ओवैसी ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि बांग्लादेश के नाम पर भारत में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों का बहाना बना कर भारत में मुस्लिमों को कटघरे में खड़ा किया जाए। ओवैसी ने ये स्पष्ट किया कि धर्म और राष्ट्र के नाम पर इस तरह की नफरत फैलाना न केवल गलत है बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक भी है।