कब आंख में आंख डाल चीन से कब्जा छुड़वाएंगे पीएम मोदी: सुरजेवाला

कब आंख में आंख डाल चीन से कब्जा छुड़वाएंगे पीएम मोदी: सुरजेवाला

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच पिछले साल से गतिरोध चल रहा हैं जिसको खत्म करने के लिए अब तक बातचीत के बारह दौर हो चुके थे और हाल ही में में हुई 13वें दौर की बातचीत बेनतीजा रही है. हालांकि, भारत ने चीन से सख्त रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के बचे हुए इलाकों से सैन्य वापसी की ज़िम्मेदारी चीन की है.

चीन से साथ हुई बातचीत की बैठक के बेनतीजा रहने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार से पूछा कि कब डेपसांग प्लेन और गोगरा होट स्प्रिंगस से चीन को पीछे धकेलेंगे.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर करारा हमला बोलते हुए कहा: “कहां हैं ‘लाल आंख व 56’!… कब आंख में आंख डाल चीन से कब्जा छुड़वाएंगे! कब डेपसांग प्लेन, गोगरा होट स्प्रिंगस से चीन को पीछे धकेलेंगे!!”

बता दें कि भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच कल रविवार को 13वें दौर की बातचीत के लिए हुई बैठक में बचे हुए इलाकों से सैन्य वापसी पर सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि, दोनों पक्ष संवाद जारी रखने और इलाके में यथास्थिति बनाए रखने पर सहमत हुए हैं.

सेना ने अपने बयान में कहा, ‘‘13वें दौर की भारत और चीन के बीच हुई बातचीत में भारतीय पक्ष क्षेत्र के मुद्दों को हल करने के लिए कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं, लेकिन चीनी पक्ष उनसे सहमत नहीं दिखा और वह आगे बढ़ने की दिशा में कोई प्रस्ताव भी नहीं दे सका. अत: बैठक में बाकी के क्षेत्रों के संबंध में कोई समाधान नहीं निकल सका.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles