जब देश में नफ़रत का ज़हर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव: राहुल गांधी

जब देश में नफ़रत का ज़हर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर अमृत महोत्सव के बहाने करारा प्रहार करते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि जब देश में नफरत का जहर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा: ‘जब देश में नफ़रत का ज़हर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव? अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आज़ादी?

बता दें, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है.

ग़ौर तलब है कि बीते दिनों इस समारोह से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाए जाने को लेकर सियासी हंगामा मचा था. उस समय कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गाँधी ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘देश के प्यारे पंडित नेहरू’ को लोगों के दिल से कैसे निकला जा सकेगा.

बता दें कि राहुल गाँधी ने फेसबुक पर नेहरू के जीवन से जुड़ी कई तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘देश के प्यारे पंडित नेहरू को लोगों के दिल से कैसे निकालोगे?’

राहुल गाँधी के इस करारे हमले के बाद आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कहा कि भारत का वर्णन करने के लिए राहुल गांधी, कांग्रेस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच की कहानी और शब्दों की पसंद में भयानक समानता पर ध्यान दें. तथ्य यह है कि भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारत के हितों के प्रतिकूल लोगों के साथ मिलकर काम कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles