मायावती ने किया पलटवार, कहा- राहुल का दावा एक दम गलत

मायावती ने किया पलटवार कहा- राहुल का दावा  एक दम गलत

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यूपी चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को राहुल गाँधी के दिए गए बयांन पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गाढ़ी का दवा सरर ग़लत है। यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस ने मुझे मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव नहीं दिया है। ये बात सच नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों के बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए।

मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। राहुल गांधी को बसपा के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए। राहुल गाँधी का यह बयान उनकी जातिवादी सोच का प्रतीक है।

उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हम वो पार्टी नहीं हैं जिसका नेता प्रधानमंत्री को संसद में जबरन गले लगाता है । और न ही हमारा पूरी दुनिया में मजाक उड़ाया जाता है।  उन्होंने कांग्रेस के साथ साथ भाजपा पर भी हमला करते हुए कहा कि भाजपा भारत को कांग्रेस मुक्त ही नहीं बल्कि विपक्ष मुक्त बना रही है। भाजपा पूरी कोशिश में जुटी है चीन की तरह भारत में भी एक पार्टी हो और उसी एक पार्टी का शासन स्थापित हो।

बता दें राहुल गांधी ने शनिवार को बयान दिया था कि उनकी पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने हमसे बात तक नहीं की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मायावती ने सीबीआई ईडी और पेगासस के डर के कारण सत्तारूढ़ भाजपा को चुनाव में खुला रास्ता मुहैया कराया और मैदान खाली चोर दिया।

याद रहे कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में राहुल गाँधी को मात्र दो सीटें और 2.5 फीसदी वोट मिले। कांग्रेस के 97 प्रतिशत उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सकें। वहीं बसपा को केवल एक सीट और करीब 13 फीसदी वोट मिले। उसके करीब 72 फीसदी प्रत्याशी जमानत गंवा बैठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles