रोती महिलाएं उठती लाशे, इन सबको याद रखा जाएगा: राहुल गाँधी

रोती बिलखती महिलाएं उठती लाशे, इन सबको याद रखा जाएगा: राहुल गाँधी

Covid-19 महामारी से फ़िलहाल जनता को कुछ हफ़्तों से राहत मिली हुई है, हालांकि तीसरी लहर के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, विशेषज्ञों द्वारा लगातार बयान जारी हो रहे हैं कि तीसरी लहर से पहले ही जनता सावधानी बरतना शुरू कर दे।

राजनीतिक पार्टियों की तरफ़ से भी जनता को जागरूक किया जा रहा है कि भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में आवाजाही न रखें, भीड़ मत लगाएं, मास्क का प्रयोग करें, साथ ही हल्के फुल्के बुख़ार में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इतनी जागरुकता की ज़रूरत इसलिए भी है कि सरकार पिछली दो लहरों में होने वाली मौतों से कोई सीख हासिल नहीं कर रही है और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की कमी के बावजूद तीसरी लहर आने से पहले कोई विशेष बंदोबस्त नहीं दिखाई दे रहा है।

ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी लाइनें, लोगों की चीख़े, रोने की आवाज़े, गंगा में तैरती हज़ारों लाशें, गंगा के किनारे दफ़्न सैकड़ों शव इन सभी चीज़ों को देखने के बाद भी सरकार ने सीख नहीं ली।

केवल यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमस्ते ट्रंप से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को चेताया था, उसके बावजूद हर मौक़े पर राहुल गांधी ने सरकार को सुझाव दिए जो उनके ट्विटर अकाउंट पर मौजूद भी हैं लेकिन भाजपा पार्टी के नेताओं समेत उनकी पूरी ट्रोल आर्मी ने राहुल गांधी का मज़ाक़ उड़ाया और फिर जब जनता ने सरकार का विरोध किया तो BJP सरकार ने उन्हीं के सुझाव पर अमल भी किया लेकिन हर बार सुझाव पर अमल में देर की जिसका सीधा नुक़सान आम जनता को झेलना पड़ा।

आज सुबह इसी बात को राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा सब याद रखा जाएगा, आपकी जानकारी के लिए यह बता दें इस वीडियो का टाइटल ऑक्सीजन की कमी का सच रखा गया जिसमें दिल्ली, गोवा, कानपुर, आगरा समेत और कई जगहों पर ऑक्सीजन के लिए लगी लाइनें, रोती बिलखती महिलाएं और लाशों को उठाए उनके रोते परिजनों की तस्वीरों को दिखाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles