हम एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: अजित पवार

हम एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: अजित पवार 

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली में एनडीए की बैठक हुई और इसमें संख्या के हिसाब से ज्यादा पार्टियां शामिल हुईं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, जिन्होंने पिछले सप्ताह अपने चाचा और राकांपा प्रमुख शरद पवार से तीन बार मुलाकात की, बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में उन्होंने लोकसभा में बीजेपी के साथ गठबंधन का भी ऐलान किया। एनडीए की बैठक में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम साथ रहेंगे और साथ मिलकर लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

वहीं एनडीए की बैठक में शामिल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एनडीए लोकसभा की 48 में से 45 सीटें जीतेगा, हालांकि उन्होंने तीन सीटें किसके लिए छोड़ी हैं, इसके बारे में कुछ नहीं बताया। सूत्रों के अनुसार, एनडीए की बैठक में इन दोनों नेताओं ने 10-10 मिनट तक बात की। बता दें कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं। खास बात यह है कि महाराष्ट्र में अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला।

अजित पवार ने एनसीपी में बगावत कर दी, जिसके कारण शरद पवार की पार्टी में फूट पड़ गई। अजित पवार के साथ नौ विधायकों ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। पिछले दिनों अजित पवार समेत सभी नौ विधायकों को मंत्री पद भी आवंटित किया गया था। अजित पवार को वित्त एवं योजना विभाग का प्रभार दिया गया है। अजित पवार को उनकी पसंद के मंत्रालय दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles