श्रीनिवास का सीएम योगी पर करारा प्रहार, हमने लाखों जानें बचा ली, और उन्होंने लाशों को गंगा में बहा दिया
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के समय उत्तर प्रदेश में अस्पतालों की हालत को हर कोई जानता है किस तरह जनता को ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवानी पड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था कि कोरोना कालखंड के दौरान विपक्षी नेता ट्विटर पर खेल रहे थे, चुनाव में भी उन्हें ट्विटर पर ही खेलने के लिए छोड़ देने की आवश्यकता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के इस ट्वीट पर करारा पलटवार करते हुए यूथ कांग्रेस के फायर ब्रिगेड औरअध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा है कि “हमने तो खेलते-खेलते भी लाखों जानें बचा ली, आपने तो सरकार में रहते हुए भी अस्पताल में पलंग तो छोड़िए, लाशों को गंगा में बहा दिया..”
बता दें कि गंगा में बहती हुई लाशों और गंगा के किनारे दफनाई गई लाशों की न्यूज़ एजेंसी रायटर्स पर आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी, जिसके बाद योगी सरकार की खूब आलोचना हुई थी। हालांकि, सीएम योगी ने उस वक्त खुद का बचाव करते हुए इसे हिन्दुत्व से जोड़ा था।
उनके मुताबिक, हिन्दू धर्म में लाशों को नदियों में बहाया जाता है। उनके इस बयान से लोग उनसे बहुत खफा भी हुए थे।
अब उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आने ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए है। ऐसे में पार्टियों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है।