हमें तानाशाही के खिलाफ, देशभक्ति की भावना के साथ एकजुट होना होगा: उद्धव ठाकरे

हमें तानाशाही के खिलाफ, देशभक्ति की भावना के साथ एकजुट होना होगा: उद्धव ठाकरे

रविवार को धारावी में बोलते हुए शिवसेना (यूबीटी ) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और मोदी पर जमकर निशाना साधा। धारावी के महात्मा फुले एजूकेशन ट्रस्ट मैदान में “संयुक्त समाजवादी सम्मेलन” में उद्धव ठाकरे ने हिस्सा लिया। मंच पर स्थानीय विधायक वर्षा गायकवाड़, एमएलसी कपिल पाटिल, मशहूर पत्रकार निखिल वागले और अन्य अतिथि भी मौजूद थे।

इस मौके पर अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोगों और सभी दलों से अपील की कि ”धर्म के भेदभाव को भूलकर देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ देशभक्ति की भावना के साथ एकजुट हों जाएं, और दिखा दें कि, जब महाराष्ट्र में और देश में जब तानाशाही सिर उठाती है तो उसे कैसे दफनाया जाता है? ”

उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ की गई तो लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनका गुस्सा फूट पड़ेगा। उद्धव ठाकरे ने कहा, ”हम सब मोदी के खिलाफ नहीं, बल्कि तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। हम देश में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए एकजुट हुए हैं।’

उन्होंने अपील की कि, चुनाव तक जाति और धर्म को नजर अंदाज कर देश बचाएं क्योंकि अगर देश बचेगा, तभी हम बचेंगे, और जब हम बचेंगे तो धर्म को भी बचाएंगे। देश को बचाना हमारा धर्म है। मेरे दादाजी कहा करते थे कि, देश सामने होना चाहिए और धर्म पीछे। आज लोग धर्म को आगे रखते हैं और देश को कहां रखते हैं? किसी को नहीं मालूम।

उद्धव ने आलोचना करते हुए कहा, ”लक्षद्वीप में आप (मोदी) समुद्र की तलहटी में जा सकते हैं लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे हैं?” जब देश की जनता ने मोदी जी को घर पर बिठाएगी तब उन्हें अध्ययन करना चाहिए कि लोग राम की पूजा क्यों करते हैं? छत्रपति शिवाजी के इतिहास में ऐसी कोई घटना नहीं है जिसमें उन्होंने अपने मित्रों के साथ विश्वासघात किया हो।

आप राम और छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम तो लेते हैं लेकिन उनके एक भी आचरण को नहीं अपनाते। उन्होंने कहा, ”यह लड़ाई उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं है, बल्कि यह लड़ाई आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए लड़ी जा रही है।

बीजेपी के नारे ‘अब की बार 400 के पार’ के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘मैं ये नारा देता हूं कि अब की बारबीजेपी तड़ी पार’ अगर हमने 40 से 42 सांसद नहीं चुने होते तो बीजेपी 250 से आगे नहीं जाती। हम हिंदुत्व के लिए बीजेपी के साथ गए, लेकिन उनका हिंदुत्व घर जलाने वाला हिंदुत्व है, जबकि हमारा हिंदुत्व, घर को रौशन करने वाला हिंदुत्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles