हमने देश की अर्थव्यवस्था को 10 नंबर से 5 नंबर पर पहुंचाया है: पीएम मोदी

हमने देश की अर्थव्यवस्था को 10 नंबर से 5 नंबर पर पहुंचाया है: पीएम मोदी

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की बैठक राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में जब पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे तो विपक्षी सांसदों ने विरोध किया, नारे लगाए और वॉकआउट किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों की सत्य सुनने की ताकत भी नहीं होती है। जिनका सत्य से मुकाबला करना और उससे लड़ने के हौसले नहीं है, वो बैठकर उठाए गए सवालों को सुनने की हिम्मत भी नहीं दिखा रहे हैं। ये उच्च सदन का अपमान कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों की कर्जमाफी की बात हुई, लेकिन किसानों को सिर्फ गुमराह किया गया। कांग्रेस के समय में छोटे किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ 10 करोड़ किसानों को हुआ। किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये दिए गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमारे देश की अर्थव्यवस्था को 10 नंबर से 5 नंबर पर पहुंचाया गया है। कोविड जैसी महामारी और संघर्ष के वातावारण के बावजूद भी हमने देश की अर्थव्यवस्था को पांचवें नंबर पर पहुंचाया है। देश की जनता ने पांच नंबर से तीन नंबर पर अर्थव्यवस्था पहुंचाने के लिए जनादेश दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर कुछ ऐसे विद्वान हैं, जो कहते हैं कि अर्थव्यवस्था अपने आप ही तीन नंबर पर पहुंच जाएगी। ये ऐसे लोग हैं, जिन्हें ऑटो पायलट और रिमोट पायलट पर सरकार चलाने की आदत रही है। इसलिए वो कुछ करने-धरने में विश्वास नहीं रखते हैं, वो इंतजार करना जानते हैं. लेकिन हम परिश्रम में कोई कमी नहीं रखते हैं. पिछले 10 सालों में जो काम हुआ है, उसकी गति बढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles