प्रियंका, अखिलेश और स्टालिन के शामिल होने से मज़बूत होगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’

प्रियंका, अखिलेश और स्टालिन के शामिल होने से मज़बूत होगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’

बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा‘ अब और मज़बूत होने जा रही है। आने वाले दिनों में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद प्रियंका गांधी तथा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे। प्रियंका गांधी 26 और 27 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगी और यात्रा में शामिल होंगी, जबकि अखिलेश यादव ने इस माह के अंतिम सप्ताह में जुड़ने का ऐलान किया है। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के भी जल्द यात्रा में शामिल होने की संभावना है।

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि “वोटर अधिकार यात्रा अब वोट चोरी के खिलाफ एक ऐतिहासिक आंदोलन बन चुकी है, जो न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे भारत से लोगों का ध्यान खींच रही है। इसलिए आने वाले सप्ताह में “इंडिया गठबंधन” और कांग्रेस के शीर्ष नेता इसमें शामिल होंगे।” उन्होंने कई नेताओं के कार्यक्रम भी साझा किए।

वेणुगोपाल ने बताया कि 26 अगस्त को प्रियंका गांधी, 27 अगस्त को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, 29 अगस्त को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी जल्द जुड़ेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर और मतदाता सूची मामले को लेकर कांग्रेस और राजद समेत लगभग सभी विपक्षी दल यात्रा पर हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 17 अगस्त से पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं। अब इस यात्रा में प्रियंका गांधी की भागीदारी से ऊर्जा बढ़ने की उम्मीद है।

प्रियंका गांधी 26 और 27 अगस्त को दो दिवसीय बिहार प्रवास पर रहेंगी। 26 अगस्त को वे सुपौल ज़िले में और 27 अगस्त को सीतामढ़ी जाएँगी, जहाँ जानकी मंदिर में पूजा भी करेंगी। इस दौरान वे महिला मतदाताओं को सरकार की नाकामियों से रूबरू कराने की कोशिश करेंगी। खास बात यह है कि जिस दिन प्रियंका बिहार में होंगी, उसी दिन हरतालिका तीज व्रत भी होगा, जिससे महिलाओं के बीच उनकी मौजूदगी और अहम मानी जा रही है।

जहाँ प्रियंका गांधी का दौरा होगा, वह एनडीए का गढ़ माना जाता है। विपक्षी दलों की कोशिश है कि जैसे लोकसभा चुनाव में शाहाबाद क्षेत्र से एनडीए का सफाया हुआ, वैसे ही उत्तर बिहार में भी सफलता मिले और इसके लिए महिला वोटरों की अहम भूमिका है। उधर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या वे राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, “यह राहुल गांधी की नहीं बल्कि ‘इंडिया गठबंधन’ की वोटर अधिकार यात्रा है।” उन्होंने किसानों की सुरक्षा और स्कूलों के विलय जैसे मुद्दों पर बीजेपी सरकार की आलोचना भी की।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *