करौली मे हुई हिंसा, हालत गंभीर लगा कर्फ्यू

करौली मे हुई हिंसा, हालत गंभीर लगा कर्फ्यू

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दंगा भड़काने वालों को हरगिज़ बख्शा नहीं जाएगा। दंगाइयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में हर हाल में कानून का पालन होगा।

राजस्थान के करौली में शनिवार शाम करीब छह बजे हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई रैली पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी । जिस कारण शहर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। कर्फ्यू और डर के कारण लोग घरों में बंद हैं। 18 घंटे बाद भी हालात पहले की तरह सामान्य नहीं हो सके है। इस वजह से रविवार सुबह शहर के कुछ इलाकों में मूलभूत सुविधाएं भी बाधित रहीं। लोगों दूध और अखबार जैसी जरूरी चीज़ें भी नहीं मिल सकी । इधर इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण भी लोगों को और भी ज़ियादा परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।

उधर दूसरी तरफ बाइक रैली पर किए गए पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि, हटवारा बाजार से रैली गुजरने के दौरान विशेष समुदाय के कुछ लोग मकानों की छतों से पथराव करने लगते हैं। इससे रैली के साथ चल रहे एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मी और कुछ लोग घायल हो गए। इसके बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और हिंसा भड़क गई। देखते ही देखते उपद्रवियों ने बाजार में स्थित दुकानों में आग दी।

इसके बाद हालात काबू से बाहर हो गए और जयपुर से 600 पुलिसकर्मियों के दल को बुलाना पड़ा। इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी करौली पहुंचे। हालात काबू करने के लिए पुलिस ने सबसे पहले धारा 144 लागू की लेकिन इसका प्रभाव नहीं दिखने के कारण कुछ देर बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस ने लोगों को समझा कर और सख्ती बरतकर शांत कराया।

बता दें की हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित 43 लोग घायल हो गए थे। मामूली घायलों को इलाज के बाद शनिवार को ही छुट्टी दे दी गई थी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल पुष्पेंद्र का जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles