पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्रियों के उकसाने से भड़की हिंसा: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्रियों के उकसाने से भड़की हिंसा: ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के बाद भड़की हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के बाद भड़की हिंसा को उकसाने में केंद्रीय मंत्रियों का हाथ था।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए कई घोषणाएं कीं।

  • मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये का मुआवजा
  • सीतलकुची में सीआरपीएफ की फायरिंग में मारे गए सभी पांच लोगों के परिवार से एक एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी
  • सीतलकुची की घटना की जांच सी.आई.डी.

केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमले की घटना के बाद उन्होंने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्त्ता राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं और उन्ही लोगों ने उनके काफिले पर हमला भी किया है ।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने ममता बनर्जी की अगुवाई में चुनाव जीता है जिसके बाद ममता बनर्जी ने कल लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles