विनेश फोगाट का टूटे दिल के साथ रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान

विनेश फोगाट का टूटे दिल के साथ रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान

पेरिस ओलंपिक: महिला रेसलर विनेश फोगाट ने टूटे दिल के साथ रेसलिंग को अलविदा कह दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया है। देश की बेटी ने लिखा है, “मां, कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई, अफसोस, तेरा सपना, मेरी हिम्मत, सब टूट गए। मेरे पास अब इससे ज्यादा ताकत नहीं है। अलविदा रेसलिंग 2001-2024। मैं आप सबकी मोहब्बतों की हमेशा कर्जदार रहूंगी।”

महिला रेसलर की अचानक रिटायरमेंट पर हर कोई हैरान है। पेरिस ओलंपिक्स 2024 में विनेश ने लगातार तीन मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। जिसके बाद महिला खिलाड़ी ने बड़ा फैसला किया है।

विनेश फोगाट देश वापस आएंगी तो उन्हें समझाऊंगा: महावीर फोगाट
विनेश फोगाट ने जब आज मायूसी के बीच कुश्ती से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया तो इस पर उनके कोच और चाचा महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है। विनेश को कुश्ती की बारीकियां सिखाने वाले महावीर सिंह फोगाट ने कहा है कि जब भी वह देश वापस आएंगी तो उन्हें समझाऊंगा कि अभी और खेलना है और वह अपने रिटायरमेंट का फैसला बदल लें। हम विनेश को दिल छोटा न करने और अभी से ही 2028 ओलंपिक्स की तैयारी में जुट जाने को कहेंगे। एक सवाल के जवाब में कि विनेश ने रिटायरमेंट का फैसला क्यों लिया? इस पर महावीर ने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस स्तर तक पहुंच जाता है और जब इस तरह के हालात बन जाते हैं तो वह गुस्से में इस तरह के फैसले ले लेता है।

आप हारी नहीं, आपको हराया गया है: बजरंग पुनिया
विनेश फोगाट के द्वारा सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट के ऐलान के बाद उनके साथी पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भी इस सिलसिले में अपनी बात कही है। बजरंग ने कहा कि “आप हारी नहीं, आपको हराया गया है।” वहीं साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “विनेश तुम नहीं हारी, हर बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती। यह पूरे भारत की हार है। देश तुम्हारे साथ है। खिलाड़ी के तौर पर उनके जज्बे और जद्दोजहद को सलाम।”

हरियाणा सरकार का इनामों का ऐलान
इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार विनेश फोगाट का स्वागत करेगी। इसके साथ उन्हें वे सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो सिल्वर मेडल जीतने वाले को दी जाती हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि हमारी बहादुर बेटी हरियाणा की विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक्स के फाइनल में जगह बनाई थी। कुछ वजहों के कारण वह ओलंपिक फाइनल नहीं खेल सकी, लेकिन वह हम सबके लिए चैंपियन हैं।

हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत किया जाएगा और मेडल जीतने वाले की तरह उनका स्वागत किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वह भी विनेश फोगाट को शुक्रिया के साथ दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमें तुम पर गर्व है विनेश!

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *