वसुंधरा के बेटे पर विधायकों को कब्जे में लेकर रिजॉर्ट में रखने का आरोप

वसुंधरा के बेटे पर विधायकों को कब्जे में लेकर रिजॉर्ट में रखने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी के किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने कहा, ”सांसद दुष्यंत मेरे बेटे ललित मीणा और झालावाड़-बारां के विधायकों को जयपुर ले आए थे। शाम को जब ललित घर नहीं लौटा तो मैंने उससे बात की। उसने कहा कि मैं सीकर रोड पर एक रिसॉर्ट में हूं। लोग उसे वापस नहीं लौटने दे रहे थे।”

हेमराज मीणा ने यह भी दावा किया कि, सांसद दुष्यंत सिंह ने पांच विधायकों को राजस्थान के एक रिजॉर्ट में रखा था। उन्होंने ये भी कहा कि इस संबंध में पहले से ही नई दिल्ली में मौजूद वसुंधरा राजे को और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने भी तलब किया था। गौरतलब है कि वसुंधरा राजे फिलहाल दिल्ली में हैं। जहां आज उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की।

राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है और खींचतान जारी है। इसी जोड़तोड़ के लिए वसुंधरा राजे फिलहाल दिल्ली में हैं और इस बीच राज्य से ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ की बात सामने आई है। उनके बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह पर ही बीजेपी विधायक ललित मीणा के पिता ने बेटे के साथ पांच विधायकों को जबरन एक रिजॉर्ट में रखने का आरोप लगा दिया है।

बता दें कि राजस्थान में सीएम पद की दौड़ में बीजेपी से कई चेहरे हैं। इसमें वसुंधरा राजे के अलावा पहला नाम बालकनाथ का है। वह तिजारा से विधानसभा चुनाव जीते हैं। उनके बाद लिस्ट में दूसरा नाम जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी का है। दोनों ही लोकसभा सांसद थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव लड़वाया था। इनके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम भी चर्चा में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles