वरुण गाँधी ने फिर सरकार पर निशाना साधा, कब तक सब्र करें युवा ?? भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है।
वरुण गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है। फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान 2 साल से परिणामों के इंतजार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करें भारत के नौजवान??
पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 2, 2021
यूपी में परीक्षा से पहले पेपर लीक होने जैसे मामले और प्रतियोगी परीक्षाओं के नतीजों में देरी राजनीतिक रंग में रंग चुके हैं। पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हुए हैं। याद रहे कि इससे पहले भी वरुण गांधी लगातार किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते रहे हैं।
इस बार नौकरी और पेपर लीक मुद्दे पर वरूण गांधी ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। यूपी में हाल ही में UPTET परीक्षा का पेपर लीक गया था। वरुण गांधी ने UPTET के पेपर के लीक होने को युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया है। उन्होंने कहा कि इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलने वाला है। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त शिक्षा माफियाओं पर सरकार को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थााओं के मालिक राजनीतिक रसूखदार हैं। इन पर कब कार्यवाही होगी। इस मामले में छुटभैया लोगों को गिरफ्तार करने के बजाय सरकार शिक्षा संस्थााओं के माफियाओं पर कार्रवाई करें जो इस शर्मनाक खेल के खिलाड़ी हैं। याद रहे कि परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले योगी सरकार पर हल्ला बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि UPTET की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना 20 लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा और परिणाम रद्द होना आम बात है। उत्तर प्रदेश , शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है। बेरोजगारों का लाभ होगा 22 में बदलाव होगा।
वहीं कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की राजनीति में अभूतपूर्व रूप से सक्रिय हुई प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए ट्वीट करते हुए कहा था कि भर्तियों में भ्रष्टाचार और पेपर आउट ही बीजेपी सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया है। हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है। इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा