UNO में भारत ने किया फ़िलीस्तीन का समर्थन, कहा- फिलीस्तीन की मांगें जायज़, पिछले कई दिनों से इस्राईल और फ़िलीस्तीन के बीच एक बार फिर से युद्ध ने तेज़ी पकड़ ली है, इस्राईल और फ़िलीस्तीन के बीच होने वाली इस जंग में 65 फ़िलीस्तीनियों की जान जा चुकी है।
दोनों देशों के बीच पिछले कई सालों से चलने वाली यह जंग पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बन चुका है।
इस मुद्दे पर कई दिनों बाद भारत ने भी अपनी ख़ामोशी तोड़ी है, संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत ने इस्राईल और फ़िलीस्तीन के बीच चल रही हिंसा पर भारत ने सुरक्षा परिषद की बैठक ने अपना पक्ष रखा है।
UNO में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ती ने कहा है कि भारत दोनों पक्षों से इस जंग को रोकने की अपील करता है।
Watch ?:
PR @ambtstirumurti speaks at the Open Debate on Middle East@MEAIndia @indemtel @ROIRamallah pic.twitter.com/g1admWoaxP
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) May 16, 2021
साथ ही उन्होंने गाज़ा में हुए राकेट हमले की भी आलोचना और निंदा की है, सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत का पक्ष रखते हुए टी एस तिरुमूर्ती ने कहा कि भारत, फ़िलीस्तीन द्वारा की जा रही जायज़ मांगों का समर्थन करता है।
जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षा परिषद की मीटिंग में UNO के सेक्रेटरी एंतोनियो गुतारेस ने इज़राइल और फ़िलीस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के माहौल को बेहद चिंताजनक और गंभीर बताया है।
इस्राईल द्वारा इन हमलों में काफ़ी तादाद में आम नागरिकों की मौतें हुई हैं, जिनमें मासूम बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, और इस हमले में एक भारतीय की भी मौत हुई है।
जिस पर शोक व्यक्त करते हुए टी एस तिरुमूर्ती ने कहा कि समय की मांग यह है कि दोनों पक्षों द्वारा यह हमले बंद होने चाहिए।
दरअसल वर्ष 2014 के बाद इस्राईल और फ़िलीस्तीन के बीच इस के भीषण हमले पहली बार हुए हैं, इस्राईल द्वारा किए गए इन हमलों में गाज़ा पट्टी का बहुत अधिक नुक़सान हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला मौक़ा है जब इस्राईलऔर फ़िलीस्तीन के बीच जारी जंग में भारत ने आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त की है, इससे पहले भारत को इस्राईल का दोस्त और समर्थक माना जा रहा था।