भाजपा शासन में पीड़ित न्याय मांगे तो बना देते है आरोपी : ममता बनर्जी

भाजपा शासन में पीड़ित न्याय मांगे तो बना दिया जाता है आरोपी : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था अन्य राज्यों से कहीं बेहतर है।

ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि अगर वहां लड़कियां इंसाफ मांगने जाती हैं तो पीड़ितों को ही आरोपी बना दिया जाता है, लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होता है। अगर मेरी पार्टी के कार्यकर्ता भी दोषी हो तो हम उन्हें भी नहीं छोड़ते। फिर भी बहुत से लोग हैं जो फर्जी वीडियो वायरल कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने लोकतंत्र का हवाला देते हुए कहा कि मुझे इस बात से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है कि मेरे बारे में कोई क्या कह रहा है। मैं जनता के लिए लोकतंत्र की चिंता करती हूं। जिन लोगों ने ईद मनाई है उन्होंने दुर्गा पूजा का उत्सव भी मनाया था। हम मिलकर सब त्योहार मनाते हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार को 11 साल हो गए हैं। हमने 11 सालों में क्या किया है इसको लेकर कोई चाहता है तो मुझे चुनौती दे सकता है और मुझसे सामने आ कर बात कर सकता है। केंद्र सरकार पर लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों को भटकाने ,साजिश रचने या मेरे खिलाफ बातें बनाने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। राजनीति करनी है तो सामाजिक कार्य करो।

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज फिर अपनी बहनों और माताओं के सामने शपथ लेती हूं कि मैं जब तक जिंदा हूं बंगाल के लिए काम करती रहूंगी। बंगाल भारत को एक नया रास्ता दिखाएगा। केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आम जनता को लूट रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles