संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सीडीएस रावत की मौत पर दुख जताया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सीडीएस रावत की मौत पर दुख जताया संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में जनरल रावत के योगदान को सराहते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने उनकी मौत पर दुःख जताया है. सीडीएस बिपिन रावत की मौत से देश भर में शोक की लहर है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर शोक जताते हुए संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में उनके योगदान को याद किया है. तमिलनाडु के कन्नूर में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की मौत हो गई थी.

भारत के रक्षा सेवा प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के अनुभवी जनरल बिपिन रावत की मौत पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शोक जताया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह जानकारी साझा की है.

रिपब्लिक वर्ल्ड की न्यूज़ के अनुसार सीडीएस जनरल बिपिन रावत संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत कांगो में शांति स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना में जनरल रावत ने संयुक्त राष्ट्र की सेवा करते हुए कांगो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

एंटोनियो गुटेरेस में जनरल बिपिन रावत तथा इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार और भारत की जनता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. 2008-2009 में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में शांति स्थापना के संयुक्त राष्ट्र संगठन मिशन में रावत किवु ब्रिगेड कमांडर थे. उस वक्त बिपिन रावत लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर तैनात थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles