उमा भारती ने दुकान में घुसकर तोड़ी बोतलें, शराब के खिलाफ उग्र अभियान
भाजपा की फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर अपनी मुहिम में उग्र हो गई और भोपाल के बीएचईएल इलाके में शराब की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और पत्थर फेंके।
उमा भारती जिस समय दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर रही थी और पत्थर फेंक रही थी वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने मोबाइल से इस पूरे दृश्य को कैद कर लिया। बता दें कि शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने शराब की दुकानों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
याद रहे कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश में इसी साल जनवरी में सरकार ने शराब की कीमतों में भारी कटौती करते हुए शराब को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया था, जबकि सत्ताधारी भाजपा की ही फायर ब्रांड नेता एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा था कि अगर 15 जनवरी 2022 तक शराब बंदी नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरेंगी।
उमा भारती द्वारा दी गई तारीख के 2 दिन बाद तक भी शराबबंदी तो नहीं हुई उल्टे शिवराज सरकार ने नई शराब नीति का ऐलान कर दिया। शिवराज सरकार ने राज्य में विदेशी शराब पर 10 से 13% तक एक्साइज ड्यूटी कम कर दी। अब मध्यप्रदेश में एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देशी, दोनों शराब मिल सकती है। प्रदेश में अंगूर के अलावा जामुन से भी शराब बनाने की अनुमति देने की बात कही गई तथा साथ ही लोगों को पहले के मुकाबले 4 गुना अधिक शराब घर पर रखने की छूट दी गई है।
प्रदेश की शिवराज कैबिनेट की नई शराब नीति के अंतर्गत, जिस व्यक्ति की सालाना आय 1 करोड़ रुपए है वह अपने घर पर ही बार खोल सकता है। मध्य प्रदेश में फिलहाल 2544 देशी और 1061 विदेशी शराब की दुकानें हैं।