आदिवासी नेता विष्णुदेव साई बनेंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री

आदिवासी नेता विष्णुदेव साई बनेंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद एक ही सवाल पर सबकी आंखे टिकी थीं – मुख्यमंत्री कौन होंगे? पार्टी पुराने चावल चलेगी या नए पत्ते खोलेगी? तीन में से एक राज्य की स्थिति साफ़ हो गई है। छत्तीसगढ़ को एक ‘नया’ मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। रायपुर में हुई बैठक में चार बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके विष्णु देव साय को सूबे का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने विष्णुदेव साय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया था, जिस पर विधायक दल की बैठक में मुहर लगा दी गई। विधायक दल की बैठक के लिए सुबह करीब नौ बजे केंद्रीय पर्यवेक्षक सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा और दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचे। वही हुआ, जैसा कि अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी किसी आदिवासी नेता को सूबे का सीएम बनाएगी।

आदिवासी समाज से आने वाले विष्णु देव साई ने इस बार के चुनाव में कुनकुरी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। वो पहले नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और राज्य भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं। जून 2020 में पार्टी ने उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया और अगस्त 2022 तक वो अध्यक्ष पद पर रहे। साल 1999 से 2014 तक चार बार रायगढ़ से सांसद चुने गए। 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने उन्हें मैदान में नहीं उतारा, क्योंकि पार्टी ने 2018 में राज्य विधानसभा चुनाव हारने के बाद अपने किसी भी मौजूदा सांसद को नहीं दोहराने का फैसला नहीं किया था।

बता दें कि बीजेपी ने इस बार किसी भी चुनावी राज्य में सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था। छत्तीसगढ में सारे कयासों को पलटते हुए बीजेपी ने शानदार जीत हासिल करते हुए 54 सीटें हासिल कर लीं, जबकि कांग्रेस 34 सीटें ही जीत सकी। इसके बाद छत्तीसगढ बीजेपी में सीएम पद के कई दावेदार उभर आए। इसमें रमन सिंह, अरुण साव, ओपी चौधरी और रेणुका सिंह के नाम शामिल रहे। लेकिन आदिवासी सीएम के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने बाजी मार ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles