दर्दनाक: बरेली में कार-ट्रक की टक्कर में 8 बारातियों की जिंदा जलकर मौत

दर्दनाक: बरेली में कार-ट्रक की टक्कर में 8 बारातियों की जिंदा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश, बरेली में एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। बरेली में शनिवार रात नैनीताल हाइवे पर कार और ट्रक की टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी। जिसके बाद कार में सवार सभी लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में एक आठ साल का बच्चा भी शामिल था। कार में सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसा रात करीब 11 बजे भोजीपुरा थाने से करीब एक किलोमीटर दूर हुआ था। पुलिस की तरफ से भी पुष्टि की गई है।

हादसे को लेकर बरेली एसएसपी सुशील चंद्रभान ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भोजीपुरा के पास हाईवे पर एक कार की सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कार में सवार एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि कार सवार लोग एक बारात से लौट रहे थे। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के बाद कार से शवों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाराती अपने गांव बहेड़ी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दभौरा गांव के पास कार का टायर फट गया और कार बेकाबू होकर सड़क की दूसरी ओर चली गई और सामने से आ रही डंपर से टकरा गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार, जिसकी पहचान अर्टिगा (सीएनजी) के रूप में की गई है, तेज स्पीड में थी और उसने अपना कंट्रोल खो दिया था, डिवाइडर को तोड़ सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई थी। जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लगी थी। हालांकि ट्रक का ड्राइवर भागने में सफल रहा, लेकिन कार में सवार लोग अंदर फंस गए और बाहर निकलने में असमर्थ रहे। राहगीरों ने अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की थी। लेकिन आग ने कुछ ही मिनटों में सभी आठ लोगों की जान ले ली।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक जताया है। सीएम योगी के ऑफिस की ओर से किए ट्वीट में लिखा है कि, ”सीएम योगी ने जनपद बरेली में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। प्रभु श्री राम से महाराज जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles