आज हरियाणा के किसानों ने सड़क जाम का एलान किया

आज हरियाणा के किसानों ने सड़क जाम का एलान किया

पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच के बीच भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आज ख़ानौरी बॉर्डर पर जो दुःखदायी घटना घटी है, उसे लेकर कल हरियाणा के सभी ज़िलों में सभी पदाधिकारी व किसान साथी  12 से 2 बजे तक रोड जाम करेगें। वहीं प्रदर्शन के दौरान पुतले फूंकने की कॉल रद्द कर दी गई है। चढ़ूनी आह्वान किया है कि सभी किसान साथी शांति पूर्वक रोड जाम करेंगे।

बता दें कि गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने इससे पहले 22 फरवरी को तहसील कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने का निर्णय लिया हुआ था, अब पुतला जलाने के कार्यक्रम को रद्द कर सिर्फ 2 घटें रोड जाम का निर्णय लिया है।

पंजाब के किसानों के आंदोलन का गुरुवार को 10वां दिन है। बुधवार को एक किसान की मौत और पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद किसानों के दिल्ली मार्च को को दो दिनों के लिए टाल दिया गया है। किसानों के नेता सरवण सिंह पंढेर ने कहा है कि अगले दो दिन हम रणनीति बनाएंगे और इसके बाद आगे का फैसला लेंगे। इस बीच खबर है कि गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा की चंड़ीगढ़ में एक अहम बैठक होने वाली है।  इसमें किसान आंदोलन को लेकर अहम रणनीति भी बन सकती है।

बुधवार को हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर पुलिस और किसानों की झड़प में एक किसान की मौत के बाद पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच करने की अपनी योजना को दो दिनों के लिए टाल देने की घोषणा की थी। किसानों के संगठन एआईकेएस का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान किसान की जान गई है, जबकि हरियाणा पुलिस ने इस बात से इनकार किया है।

दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर बल प्रयोग किया था। किसानों ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने आगे बढ़ रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के 22 या 23 वर्ष के किसान शुभकरण सिंह की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हो गई थी। इसके साथ ही बुधवार को पुलिस के साथ झड़प में खनौरी और शंबू बॉर्डर पर दर्जनों किसानों को चोटें आई थी।

दूसरी तरफ इस बात का खंडन करते हुए हरियाणा पुलिस ने बुधवार को एक्स पर एक कर लिखा था कि अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई है। यह मात्र एक अफवाह है। दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों तथा एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है जो उपचाराधीन है।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *