संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर चर्चा की मांग करने पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सस्पेंड

संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर चर्चा की मांग करने पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सस्पेंड

आज कल लोकसभा या राज्यसभा से सांसदों का निलंबन आम बात हो गई है। इसका उदहारण कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी आप सांसद संजय सिंह गौरव चड्ढा हैं। पिछले 9 सालों में जितने भी निलंबन हुए हैं सभी विपक्षी सांसदों के हैं। प्रश्न यह उठता है कि अगर इस तरह से सांसदों का निलंबन होगा तो जनता के मुद्दों को सदन में कौन उठाएगा। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में सेंधमारी ने सबको चौंका दिया है।

गुरुवार को दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया। सदन का अनुशासन तोड़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को बाकी सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। सदन के नेता पीयूष गोयल ने इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया जिसे राज्‍यसभा ने मंजूरी दे दी। विपक्षी दल इस मुद्दे पर राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने की भी सोच रहे हैं। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मामले की संयुक्‍त संसदीय समिति (JPC) से जांच की मांग उठाई है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा होगी। जरूरी सुधार भी किए जाएंगे। सुरक्षा में चूक पर लोकसभा के साथ-साथ गृह मंत्रालय ने भी जांच बैठा दी है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने UAPA धारा के तहत मामला दर्ज किया है। संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ था। सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के साथ-साथ संसद से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए बने रहें एनबीटी ऑनलाइन के साथ।

राज्यसभा में हंगामे के चलते TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। विपक्ष के नेता के खिलाफ यह कार्यवाई काफी अहम मानी जा रही है। बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चढडा भी निलंबन का सामना कर रहे थे। इस कार्रवाई से विपक्ष में रोष और तेज सकता है। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार विपक्षी नेताओं की आवाज को लगातार दबा रही है। TMC नेता महुआ के खिलाफ पहले ही संसद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।

इससे पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को एक बैठक की और सरकार से आग्रह किया इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह विस्तृत बयान दें तथा दोनों सदनों में इस विषय पर चर्चा कराई जाए। विपक्षी दलों की यह भी मांग है कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले व्यक्ति को पास दिलाने के लिए अनुशंसा करने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles