टिकैत की आंदोलन तेज़ करने की अपील, ट्रैक्टर तैयार रखे किसान
नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ सरकार और किसानों के बीच पिछले कुछ महीनों से चल रहा गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. किसान पिछले सात महीनों से नए कृषि क़ानूनों के वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर साफ कह चुके हैं कि नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे.
कृषि मंत्री के इस बयान के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसानों से आंदोलन तेज करने की अपील की है. साथ ही राकेश टिकैत ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि ट्रैक्टर के साथ अपनी तैयारी रखो.
भारतीय न्यूज़ चैनल आजतक से एक बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा है कि कि ट्रैक्टर यात्रा होगी. 26 तारीख हर महीने आती है. ट्रैक्टर यात्राएं चलती रहेंगी. 24 से 26 तारीख तक किसान ट्रैक्टर लेकर आएंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि टैंक, ट्विटर और ट्रैक्टर, तीनों चलानी पड़ेंगी.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अपनी बात कहने के लिए ट्विटर जरूरी है. साथ ही किसानों के लिए ट्रैक्टर भी जरूरी है. इससे पहले टिकैत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि सरकार का इलाज करेंगे.
बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को छह माह से ज्यादा समय हो गया सरकार और किसान नेताओं के बीच 10 दौर की बातचीत भी हुई बातचीत में किसाओं का कहना था कि सरकार नए कृषि कौनों को वापस ले जबकि सरकार संशोधन को तैयार थी लेकिन कानून वापस लेने को नहीं
सरकार और किसान नेताओं के बीच आख़िरी बातचीत 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर परेड से पहले हुई थी.