पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ को केक खिलाने वाले हमें हिंदुत्व सिखा रहे हैं: उद्धव ठाकरे

पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ को केक खिलाने वाले हमें हिंदुत्व सिखा रहे हैं: उद्धव ठाकरे

पुणे: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला है। पुणे में पार्टी के एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली की नस्ल का बताया और देवेंद्र फडणवीस को खटमल करार दिया। उन्होंने कहा कि खटमलों को चुनौती नहीं दी जाती, उन्हें मसल दिया जाता है। उन्होंने मोदी सरकार को भी जमकर निशाना बनाया।

पुणे के गणेश क्रेडा मंडल हॉल में ‘शिव संकल्प मेला’ को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैंने परसों शिवसैनिकों के सामने कहा कि या तो मैं रहूंगा या फिर तू रहेगा, मेरे पैर के नीचे तरबूज रखा हुआ है। इस पर कुछ लोगों को लग रहा है कि मैंने उन्हें चुनौती दी है। मैं खटमलों को चुनौती नहीं देता।” उद्धव ने कहा, “मैं यानी कौन? और तू यानी कौन? मैं यानी सभ्य महाराष्ट्र और तू यानी महाराष्ट्र को खराब करने वाली पार्टी।” उन्होंने इस बात को दोहराया कि “मैं खटमलों को चुनौती नहीं करता, खटमलों को मसल दिया जाता है। किसी ने यह चुनौती खुद अपनी तरफ ले लिया और कहने लगा मुझसे मत उलझना। मैं तुझसे उलझूं, तेरी इतनी हैसियत ही नहीं है।”

अगर शाइस्ता खान से सबक लेते तो महाराष्ट्र नहीं आते
अमित शाह को निशाना बनाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर हम इतिहास में झांके तो पता चलता है कि शाइस्ता खान किसी हद तक होशियार था। उसकी 3 उंगलियां कट गई थीं। उंगलियां कटने के बाद वह महाराष्ट्र लौटा ही नहीं। मगर पिछले दिनों पुणे में बीजेपी का एक कार्यक्रम हुआ (जिसमें अमित शाह आए थे) जिसमें अहमद शाह अब्दाली की नस्ल से ताल्लुक रखने वाला एक व्यक्ति आया था। उसका नाम अहमद शाह था और इसका नाम अमित शाह है। वे यह देखने आए थे कि महाराष्ट्र के लोगों ने जो झटका दिया है उसका जख्म किन किन लोगों को लगा है। अगर शाइस्ता खान से कोई सबक लेते तो महाराष्ट्र कभी लौटकर नहीं आते।”

उद्धव ठाकरे ने कहा, “पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ को केक खिलाने वाले हमें हिंदुत्व सिखा रहे हैं। हमारा हिंदुत्व छत्रपति शिवाजी का हिंदुत्व है। हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है।” उन्होंने मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा, “आज राम मंदिर टपक रहा है, संसद की इमारत टपक रही है। इस सरकार में हर चीज टपक रही है। इस सरकार को टपकती हुई सरकार कहा जाए तो गलत नहीं होगा।” उन्होंने कहा बीजेपी वाले कांग्रेस से पूछते हैं कि, 60 सल में क्या किया? लेकिन बीजेपी वाले यह बताएं कि, उन्होंने क्या किया कि, 11 महीने में संसद की छत टपकने लगी??

जिस कंपनी ने संसद निर्माण का ठेका लिया था उसी ने पुणे की नदियों को सुखाने का ठेका लिया है
उन्होंने पुणे वालों को चेतावनी देते हुए कहा, “मुझे यह पता चला है कि जिस कंपनी ने संसद की इमारत का निर्माण का ठेका लिया था उसी ने पुणे की नदियों को सुखाने का ठेका लिया है।” उन्होंने कहा, “जब मैं मुख्यमंत्री था तो पुणे में सूबेदार हुआ करते थे इसलिए मैंने ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब ध्यान देना होगा और हर चीज का हिसाब रखना होगा।” उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं यहां इसलिए आया हूं कि मुझे पुणे को बचाना और उसकी लगातार तरक्की करनी है।”

गौरतलब है कि पिछले दिनों एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख के इस आरोप के बाद कि देवेंद्र फडणवीस उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने की साजिश कर रहे थे, उद्धव ने आक्रामक रुख अपना लिया है। वे लगातार बीजेपी और खासतौर पर देवेंद्र फडणवीस को निशाना बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles