विचारों से डरने वाले हथियारों से हमला करते हैं: सत्यपाल मलिक
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने चंद्रशेखर आजाद के जख्मी होने की खबर का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कमजोर लोग करते हैं हमला हथियारों से, क्योंकि वह विचारों से नहीं लड़ सकते। भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद पर हमला इसलिए हुआ है क्योंकि यह विचारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और विचारों से इन लोगों को डर लगता है।
उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। मलिक का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक 20 हजार से ज्यादा लोग उनके इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं। जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है.
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ। सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए कुछ अज्ञात हमलावरों ने आजाद के काफिले पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस हमले में आजाद घायल हो गए। एक गोली उनकी कमर को छूते हुए निकल गई। इस हमले पर अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल का बयान सामने आया है।
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ. सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए कुछ अज्ञात हमलावरों ने आजाद के काफिले पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस हमले में आजाद घायल हो गए. एक गोली उनकी कमर को छूते हुए निकल गई। इस हमले पर अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल का बयान सामने आया है।
आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद से महिला पहलवानों ने अस्पताल जाकर मुलाकात की ओर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही साथ उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मालूम हो कि चंद्रशेखर आजाद ने महिला पहलवानों के आंदोलन में खुलकर उनका समर्थन किया था ओर जंतर मंतर पहुंच कर पहलवानों के धरने में भी शामिल हुए थे।