अपनी पीठ थपथपाने के लिए देश को नीचा दिखा देते हैं: अल्का लांबा

अपनी पीठ थपथपाने के लिए देश को नीचा दिखा देते हैं: अल्का लांबा

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश के कोने कोने में तिरंगा फहराने के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, हर गली हर मोहल्ले में देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई दे रही है।

अलग अलग जगहों पर अपने कल्चर अनुसार देशवासी भारत माता के लिए देशभक्ति को ज़ाहिर कर रहे हैं, और तिरंगे को सलामी देकर देश के लिए दिल में पाई जाने वाली मोहब्बत का इज़हार कर रहे हैं।

हर साल की तरह इस साल भी लाल क़िले पर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वज रोहण किया जिसके बाद राष्ट्रीय गान मिलकर पढ़ा गया।

हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया जिसमें अलग अलग मुद्दों पर बात की, अपने भाषण में कहा मेरा विश्वास देश के युवाओं पर है….. जबकि अगर देखा जाए तो मोदी जी को सरकार में जितना रोज़गार को लेकर युवा चिंतित दिखाई दे रहे हैं उतना कभी और नहीं दिखाई दिए।

उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि मैं भविष्यदृष्टा नहीं हूं, मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं…. जबकि देश की जनता जानना चाहती है कि वह कौन से कर्म मोदी जी ने देश की जनता के लिए किए जिसके फल का इन्तेज़ार कर रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि मेरा विश्वास देश की बहनों बेटियों, देश के किसानों देश के प्रोफेशनल्स पर है….. जबकि मोदी जी को देखना यह चाहिए कि बहन बेटियों को उन पर विश्वास है या नहीं?! लगातार बलात्कार के बाद हत्या का शिकार हो रही देश की बहन और बेटियां कब से इंसाफ़ की उम्मीद से मोदी जी की तरफ़ सवालिया निगाहों से देख रही हैं, पूरे विश्व में इन घटनाओं का चर्चा है फिर भी मोदी सरकार अभी तक किसी भी तरह की लगाम कसने में असमर्थ रही है।

इन्हीं सब के चलते आज अल्का लांबा ने ट्वीट कर प्रहार करते हुए कहा कि दो कौड़ी का घटिया भाषण…देश को नीचा दिखा वह हर बार मात्र अपनी पीठ थपथपाना जानता है…. ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles